विस्थापितों ने निकाली रैली
कोरबा 24 जुलाई। बची हुई जमीन की क्षति पूर्ति के साथ-साथ रोजगार और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनटीपीसी के भूस्थापित आक्रामक हो रहे हैं। एनटीपीसी परियोजना के पास आज उनका धरना देने का कार्यक्रम है। इससे पहले उन्होंने रैली निकाली। प्रबंधन के द्वारा इन लोगों को इंप्लाइज डेवलपमेंट सेंटर प्रगति नगर के पास रोका गया है, जहां पर इनसे चर्चा की जानी है।
जिला मुख्यालय कोरबा में अपनी लंबित मांगों को लेकर लगभग 4 महीने से चारपारा के विस्थापित परिवार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई नतीजे नहीं आ सके हैं। अपने पिछले ऐलान के अंतर्गत इन लोगों ने एनटीपीसी टाउनशिप में झंडे बैनर के साथ मार्च निकाला और एनटीपीसी प्लांट तक पहुंच गए। मामले की जानकारी पहले से ही होने के कारण प्रबंधन सतर्क था। इसलिए इन लोगों को एनटीपीसी के ईडीसी सेंटर के पास रोक लिया गया। यहां पर जरूरी व्यवस्था की गई है। कहां जा रहा है कि इन लोगों से उनके मसले के बारे में अधिकारीगण चर्चा करेंगे और आगे की कार्यवाही पर बात कर सकते हैं। कोरबा जिले के चारपारा से वास्ता रखने वाले इन लोगों की जमीन 80 के दशक में अर्जित की गई थी। इस मामले में कुछ लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ जबकि बहुत सारे लोग अभी तक एनटीपीसी के स्थानीय और शीर्ष अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर है।