कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाही.. 108 नग गोवा शराब की जप्त

कोरबा । अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन तथा अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने विकासखण्ड कोरबा के ग्राम कुरूडीह में मध्यप्रदेश की 108 नग पाव अवैध शराब पकड़ी है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि तीन सितंबर को ग्राम कुरूडीह में कलेश्वरी बाई उर्फ गिट्टी बाई पति शंकर यादव के रहवासी मकान में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर बेचने के लिए रखे मध्यप्रदेश की एक सौ आठ नग गोवा, व्हीस्की जप्त किया गया। पकड़े गए अवैध शराब की मात्रा 19.44 लीटर है।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री जी.एस. नुरूटी ने बताया कि शराब जप्त होनेे के बाद आरोपी पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उक्त अवैध शराब की जप्ती कार्रवाई में सहायक आयुक्त आबकारी श्री जी.एस. नुरूटी और जिला आबकारी अधिकारी श्री जे.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन में बनी संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम में वृत्त प्रभारी श्री अशोक अग्रवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद साहू, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री संतराम वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक उम्मी रूमा, परिविक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री रागिनी नायक एवं सुश्री शिल्पा दुबे, मुख्य आरक्षक श्री हाबिल खलखो एवं नारायण सिंह के साथ रामरूप दुबे, हरिचरण खुंटे, हरिकिशन पटेल, लालसिंह कंवर, प्रदीप सिंह, छेदीलाल लहरे, संजीव भगत एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Spread the word