कोरबा 21 जुलाई। जिले के बांगों थाना अंतर्गत ग्राम आमाटिकरा में एक युवक के स्वामित्व के खेत पर अपना हक जताते हुए जुताई करने पहुंचे युवक ने मना किये जाने पर धारदार टंगिया से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम आमाटिकरा निवासी संतोष कुमार धनुहार उम्र 25 पिता मदनलाल धनुहार के पैत्रिक खेती किसानी की जमीन बरसों से उसके आधिपत्य में है। जिस पर वह तथा उसके पिता खेती किसानी करते चले आ रहे थे। कल सुबह 10 बजे के लगभग उस जमीन पर उसका पड़ोसी युवक हरिराम धनुहार उम्र 28 पिता भोलाराम धनहार जुताई करने पहुंचा और उक्त जमीन पर अपना कब्जा जमाते हुए जुताई शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि खुद की जमीन पर हरिराम धनुहार द्वारा जबरिया जुताई किये जाने की जानकारी पड़ोसियों से मिली तो संतोष कुमार धनुहार वहां पहुंचा। वहां उसने पहुंचकर हरि धनुहार को खेत जुताई करने से मना करते हुए प्रतिरोध शुरू किया इसी बात पर उद्वेलित होकर हरिधनुहार ने पास रखी धारदार टंगिया से उसके ऊपर प्रहार करते हुए उसे लहुलूहान कर दिया। पड़ोसियों ने किसी तरह से बीच बचाव किया। जिसके बाद इस घटना में लहुलूहान युवक संतोष बांगों थाना पहुंचा, जिसके द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर बांगों पुलिस ने अपराध क्रमांक 103/23 धारा 294, 506 बी, 323 भादवि के तहत मारपीट व टंगिया से घायल करने का जुर्म आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घायल युवक को उपचार के लिए जटगा पीएचसी भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

Spread the word