कोरबा 19 जुलाई। पागमढ़ से भटककर कोरबा गौमाता चौक सीतामणी में आधी रात को गुमशुम हालत में मिले कोतवाली पुलिस ने बाल आश्रय गृह भिजवा दिया है।

सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के निर्देशानुसार मातहत कल रात पेट्रोलिंग एवं पैदल गश्त में जुटे हुए थे। इसी दौरान सीतामणी, इमलीडुग्गू के मध्य स्थित गौमाता चौक में एक 13 वर्षीय बालक गुमशुम हालत में इधर से उधर टहल रहा था। उक्त बालक किसी को कुछ बता भी नहीं रहा था। वहीं गौमाता चौक में कोतवाली में पदस्थ एएसआई ईश्वरी प्रसाद लहरे अपने हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग में पहुंचे तो पूछताछ के दौरान उक्त बालक के संबंध में जानकारी मिली एएसआई श्री लहरे ने तत्काल इसकी जानकारी सिटी कोतवाली टीआई श्री शर्मा को देने के साथ ही उनसे मार्गदर्शन लेकर उपरोक्त बालक को कोतवाली ले आए। यहां टीआई श्री शर्मा द्वारा पूछताछ करने पर उक्त बालक ने अपना नाम लोचन प्रसाद साहू उम्र 13 वर्ष पिता हीरालाल साहू निवासी इंदिरा नगर पामगढ़ जिला जांजगीर-चांपा बताया। उक्त बालक ने पुलिस को यह भी हृदय विदारक जानकारी दिया कि उसकी मां की मृत्यु उसके होशो-हवास में आने से पहले ही हो गई थी। जब कुछ बड़ा हुआ तो उसके पिता हीरालाल साहू ने दूसरी शादी कर लिया और उसे दादा-दादी के पास छोड़ दिया तथा वह खुद उसकी सौतेली मां को लेकर अलग रहने लगा। दादा-दादी के काफी बुजुर्ग हो जाने के कारण परवरिश नहीं होने से परेशान होकर वह स्वयं कुछ करने के लिए निकल पड़ा। यह पूरी स्थिति समझने के बाद टीआई श्री शर्मा ने बालक को आश्रय गृह भेजने के साथ पामगढ़ पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है ताकि परिजन आगे की प्रक्रिया पूरी कर सके।

Spread the word