सावन कल से, शिवालयों में हुई तैयारी

View Post

कोरबा 03 जुलाई। विशेष संयोग के साथ इस बार सावन की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। दो सावन होने से अगस्त अंतिम तक शिवालयों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे और इसमें श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज होगी।

सावन को लेकर जिले के सभी शिवालयों में आवश्यक तैयारियां कर ली गई है । आज इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। हिंदू कैलेंडर में सावन को सबसे विशेष महत्व दिया गया है इस अवधि में भगवान शिव की पूजा.अर्चना का विधान है। अबकी बार प्रथम और द्वितीय सावन की उपस्थिति के बीच 8 एकादशीए 4 प्रदोष और कई अन्य संयोग बन रहे हैं। इस लिहाज से यह सावन खास होगा। पुरुषोत्तम मास की उपस्थिति इसे विशेष बना रही है। 4 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के लिए कोरबा नगर और उपनगरीय क्षेत्रों सहित अंचल के शिवालयों में रंग.रोगन के साथ साज.सज्जा की गई है। दो महीने तक इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति दर्ज होना है। इसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रबंध मंदिर समितियों ने किये हैं।

Spread the word