बिलासपुर सीए शाखा ने मनाया सीए डे
बिलासपुर। 1 जुलाई 2023 को आईसीएआई द्वारा अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मनाया गया। इसकी थीम ‘वित्तीय उत्कृष्टता को सशक्त बनाना (Empowering Financial Excellence)’ है । आईसीएआई ने अपने 75 वर्ष पूरे होने पर एक स्पेशल लोगो का अनावरण किया है।
इस दिन का उत्सव मनाने हेतु बिलासपुर सीए शाखा द्वारा सीए सप्ताह मनाया गया जिसकी शुरुवात 24 जून को बॉक्स क्रिकेट लीग करा कर की गई। इस कार्यक्रम के समन्वयक सीए अंशुमन जाजोदिया थे । 25 जून को बिलासपुर सिकासा द्वारा इंडोर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। इसमें सीए छात्रो ने भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयक बिलासपुर सिकासा चेयरमैन सीए उदित सोनी थे । 26 जून को वॉकेथॉन कराया गया जिसमे सीए सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम के समन्वयक सीए आभास अग्रवाल थे । 27 जून को सेंदरी गाँव स्थित सरकारी स्कूल के छात्रो के बीच शैक्षिक किट का वितरण किया गया, इस कार्यक्रम के समन्वयक सीए रजत अग्रवाल थे । 28 जून को एलाइट हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया जिसके कॉर्डिनेटर सीए सचेन्द्र जैन रहे । 29 जून को क्विज़ प्रतियोगिता करायी गई एवं 30 जुन को अज्ञेय नगर स्थित गार्डन में प्लांटेशन किया गया, इस कार्यकम के समन्वयक सीए कमल बजाज थे।
1 जुलाई को सीए डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बिलासपुर सीए सदस्यों की उपस्तिथि में सीए डे के प्रातः ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात् सीए सदस्यों के लिए रक्त जाँच शिविर लगाया गया। सीए डे की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रायपुर रोड स्थित ग्रैंड लोटस हॉल में किया गया था । इस कार्यक्रम में सीए पेशे में 25 वर्ष पूरे करने वाले मेंबर्स सीए के. सी. शर्मा, सीए मनोज कुमार शुक्ला, सीए राजेश मंगल अग्रवाल, सीए समीर सिंह एवं सीए विभूति शुक्ला का सम्मान किया गया । इसके साथ साथ नए बने सीए सदस्यों एवं नवविवाहित जोड़ो का स्वागत भी किया गया । इस उत्सव में सीए सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यो ने भाग लिया ।