पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेंजरा में मनाया गया प्रवेश उत्सव
कोरबा 30 जून। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिला ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में मनाया गया। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेंजरा में भी उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा आई पी कश्यप पूर्व सरपंच जेंजरा मानीराम बिंघवार, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामचंद्र, पंच रविन्द्र चौहान के साथ ही विद्यालय की प्रधान पाठिका कंचन लाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर आगंतुक अतिथियों एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पालकगढ़ व छात्र-छात्राओं द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं छात्र छात्राओं को मुंह मीठा कराया गया तत्पश्चात राज्य शासन द्वारा कक्षा छह एवं सातवी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दी जाने वाली निशुल्क पुस्तक वितरण भी अतिथियों द्वारा वितरण किया गयाइस बीच उपस्थित समस्त अतिथियों ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपना विचार व्यक्त किए विकास खंड शिक्षा अधिकारी कश्यप ने कहां की शासकीय विद्यालय किसी भी स्थिति में अन्य निजी विद्यालय के मुकाबले से कम नहीं है क्योंकि हम सभी पूर्व में शासकीय विद्यालय में पढ़कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं इसलिए आप सभी छात्र.छात्राएं कभी भी अपने मन में यह भावना नहीं लाना कि हम शासकीय विद्यालय में पढ़ते हैं और इस विद्यालय में पढऩे वाले छात्र छात्राओं को अच्छी ऊंची पदों पर शासकीय नौकरी नहीं मिलता जबकि सही तो यह है कि हम सभी यहां उपस्थित अतिथि गण के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शासकीय विद्यालय में ही पढ़ लिखकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं इसलिए आप सभी को मन लगाकर पढऩा है अपने उज्जवल भविष्य को गणना है साला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विशेष रुप से विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अजय श्रीवास्तव, सरिता गोयल, स्वाति शर्मा, ममता जायसवाल उपस्थित रहे। सभी की गरिमामय उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही विद्यालय के हर एक छोटे बड़े कार्यक्रम के साथ ही छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षा प्रदान करने में शिक्षिका श्रीमती सरिता गोयल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन रमन बंजारे शिक्षक द्वारा किया गया।