बारिश ने आदर्श ग्राम तिलकेजा की स्थिति बिगाड़ी
कोरबा 26 जून। विकासखंड कोरबा के तिलकेजा पंचायत में एक वार्ड की स्थिति बारिश की वजह से बिगड़ गई है। इलाका पानी से लबरेज हो गया है। इस वजह से स्थानीय लोगों को कई प्रकार की मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है।
तत्कालीन सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने अपने कार्यकाल में सरकार की योजना के अंतर्गत आदर्श ग्राम के तहत तिलकेजा का चयन किया था। यहां पर कई बैंकों की शाखाएं खोली गई और विभिन्न क्षेत्रों में काम किया गया। स्कूल उन्नयन से लेकर ग्रामीण विकास के लिए कार्य किये गए। इन्हीं में से वार्ड नंबर 5 दर्री में दो दिन से हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं।
बताया गया कि स्थानीय कारणों के चलते यहां पानी का भराव हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए निकलने में दिक्कत हो रही है। वहीं लगातार पानी के संपर्क में आने से मकानों के सामने खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया है और जल भराव की स्थिति का निराकरण करने को कहा है ताकि संभावित संकटों से बचा जा सके।