आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन लोग घायल

कोरबा 25 जून। पाली क्षेत्र में बीती रात एक घंटे तक के झमाझम बारिश ने गर्मी से बेहाल आमजन और किसानों समेत सभी वर्गों को राहत दी। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए।

शनिवार की रात लगभग नौ अचानक मौसम ने करवट बदली और रिमझिम के बाद तेज मूसलाधार वर्षा हो लगी। इससे गर्मी से बेहाल लोगों को सुकून मिला। वहीं कृषि कार्य के लिए वर्षा का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे पर उम्मीद भर दी। हालांकि वर्षा के बाद कई घंटों तक बिजली सेवा बाधित रही। ग्रामीण क्षेत्रों में तो पूरी रात बिजली बंद रही। इसी दौरान गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। ग्राम माखनपुर में दशगात्र कार्य में आए तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। कार्यक्रम में आए सावित्री सोनी 23 वर्ष, आरती सोनी 24 वर्ष, नीलकमल सोनी 24 वर्ष निवासी बिलासपुर को बेहोशी की हालत में पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

Spread the word