कोरबा में उडऩे वाली गिलहरी फ्लाइंग स्क्वेरल पाया गया

कोरबा 17 जून। छत्तीसगढ़ के कोरबा में शुक्रवार को दुर्लभ उडऩ गिलहरी यानी उडऩे वाली गिलहरी फ्लाइंग स्क्वेरल पाया गया है। गिलहरी की यह प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार कोरबा के रिहायशी इलाका ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालकों को एक अनोखा जीव दिखा, जिसे वे पहचान नहीं पा रहे थे। उन्होंने देरी न करते हुए इस बात की सूचना सर्पमित्र अविनाश यादव को दी।

ट्रक चालकों के अनुसार वे कल रात जंगल के रास्ते माल लोड कर कोरबा शहर आए थे। आज सुबह जब ट्रक में चढ़े तो उन्होंने इस अनोखा किस्म के जीव को देखा। वे काफी घबरा गए। उन्होंने आर सी आर एस संस्था के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर मौके पर बुलाया।जब अविनाश यादव अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ट्रक में फ्लाइंग स्क्वेरल यानी उडऩे वाली गिलहरी छिपा बैठा था। अविनाश यादव ने वन विभाग के एसडीओ आशीष खेलवार और रेंजर करमाकर को सूचित कर उसका रेस्क्यू किया। डॉक्टर से उसका ईलाज कराया गया और सर्पमित्र अविनाश यादव और वन विभाग की टीम ने उस जीव को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया। सर्पमित्र अविनाश यादव ने बताया कि कोरबा जिले में दूसरी बार दुर्लभ उडऩ गिलहरी पाया गया है। कुछ वर्ष पूर्व एक उडऩ गिलहरी पाया गया था। कोरबा के वनों में आमतौर पर यह नहीं पाया जाता।

Spread the word