अबकी बार, 75 पार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा दावा

जीतने वाले को मिलेगी कांग्रेस की टिकट

कोरबा 22 मई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आगामी विधानसभा चुनाव में 75 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जीत का बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य तो 71 सीटों का है लेकिन पार्टी के साथी कह रहे हैं अबकी बार 75 पार….!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के चिर्रा गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीट है। पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 68 सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद के उपचुनाव में उसने तीन और सीट जीत ली जिसके बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की लगातार जारी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। लेकिन ईडी बूथ में नहीं खड़ी होगी बूथ में, विधानसभा में तो राजनीतिक दल को खड़ा होना है। भाजपा ईडी के माध्यम से चुनाव लड़ेगी तो आप समझ सकते हैं उसकी क्या दुर्गति होगी।

सर्व आदिवासी समाज के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा की आम जनता जान चुकी है पहले वह समाज के नाते बैठकों में जाते थे लेकिन अब उसे राजनीतिक प्लेटफार्म के रूप में उपयोग कर रहे हैं। मैं नहीं समझता इसे आदिवासी स्वीकार करेंगे।

प्रदेश के वर्तमान कांग्रेस विधायकों को टिकट देने के संबंध में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जीतने योग्य होंगे उन्हें टिकट मिलेगी और इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगा।

Spread the word