भंडारण किए गए 90 ट्रैक्टर अवैध रेत और एक मिनी टिपर खनिज विभाग ने किया जप्त
कोरबा 22 मई। नगर पालिक निगम के वार्ड दुरपा में रेत के अवैध भंडारण और बरहमपुर रेत घाट से अवैध रेत के परिवहन की जानकारी पाकर खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां टीम ने 90 ट्रैक्टर अवैध रेत का भंडारण पाया वही एक मिनी टिपर भी अवैध रेत परिवहन करते हुए मिली। खनिज विभाग ने गौण खनिज नियम के तहत कार्रवाई करते हुए 90 ट्रैक्टर अवैध रेत के भंडारण और मिनी टिपर को जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए बरमपुर के मोहम्मद हसन के द्वारा विद्यालय परिसर में रखे अनुमानित 50 ट्रैक्टर अवैध भंडारण रेत की जब्ती बनाई गई। इसी प्रकार कुसमुंडा निवासी दीपक यादव द्वारा बरमपुर में नहर किनारे लगभग 40 ट्रैक्टर रेत का अवैध भंडारण किया गया था जिसको भी खनिज विभाग ने जप्त किया है। जांच के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक मिनी टिपर को जप्त कर गौण खनिज नियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि जैसे-जैसे मानसून नजदीक आ रहा है रेत तस्कर अवैध रेत का भंडारण करने में लगे हुए हैं और ओने पौने दामों में शासन से स्वीकृत रेट से 4 गुना महंगे दर पर अवैध रेत बिक्री कर मालामाल हो रहे हैं। कई रेत तस्कर तो स्वीकृत रेत घाट की पर्ची के माध्यम से रेत की तस्करी बड़ी मात्रा में कर रहे हैं।