नीट की परीक्षा जिले के तीन केंद्रों में आयोजित
कोरबा 8 मई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वावधान में नेशनल एजिबिलिटीकम इंट्रेंस एक्साम यानि नीट की परीक्षा जिले के तीन केंद्रों आयोजित की गई। 1648 पंजीकृत में 25 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने नकल प्रकरण शून्य रहा।
देश की सबसे जटिल और संवेदनशील कही जाने वाली नीट की परीक्षा रविवार को शहर के तीन केंद्र सेंट जेवियर्स, नींव एरा और डीपीएस बालको में आयेजित हुई। जिला प्रशासन की ओर से पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए पहले से ही व्यापक तैयारी कर ली गई थी। नोडल अधिकारी डीपीएस के प्राचार्य के कैलाश पवार को नियुक्त किया गया था। परीक्षा केंद्र में डेढ़ बजे से पहले प्रवेश का प्राविधान रखा गया था। भौतिक, रसायन, बायोलाजी व बाटनी में विभक्त प्रश्न पत्र के प्रत्येक विषय को ए व बी दो सेक्शन में बांटा गया था। बहुविकल्पी प्रश्नों को हल करने में बच्चों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक चलने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी समय से पहले पहुंच चुके थे। निर्धारित जांच प्रक्रिया के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा था। विद्यार्थियों ने बताया कि बाटनी व बायोलाजी की तुलना में रसायन के प्रश्न अधिक जटिल थे। प्रश्नों को हल करने में समय कम पडऩे की भी परीक्षार्थियों की शिकायत रही। परीक्षा के नोडल अधिकारी कैलाश पवार ने बताया कि उन्होने सभी केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया है। एक भी केंद्र में नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रहा।