दंतैल हाथियों ने जलके में तोड़े फेंसिंग तार व खंभे

कोरबा 29 अप्रैल। जिले के पसान रेंज के जलके सर्किल में अचानक पहुंचे दंतैल हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए वन विभाग द्वारा जंगल में लगाए गए फेंसिंग तार व खंभे को तोड़ दिया।

जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह मौके पर पहुंचे और हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी की जानकारी। हाथियों के इस उत्पात से वन विभाग को हजारों रूपए का नुकसान उठाना पड़ा है। इससे पहले दंतैल हाथियों ने पसान सर्किल के गांवों में पहुंचकर उत्पात मचाया और ग्रामीणों के घर को तोडऩे के साथ ही फसल को भी नुकसान पहुंचाया था। दंतैल हाथी कल स्कूल में पहुंचकर भी उत्पात मचाया था। दंतैल हाथियों के लगातार उत्पात से क्षेत्रवासी दहशत में है। वन विभाग द्वारा आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। उधर केंदई रेंज के लालपुर में 21 तथा कापानवापारा में 13 हाथी अभी भी विचरण कर रहे है।

Spread the word