तहसीलदार फील्ड में जाकर किया जा रहा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का किया निरीक्षण

सर्वेक्षण में आ रही दिक्कत की समस्याओं का किया निराकरण

कोरबा 05 अपै्रल। बरपाली पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में एक अप्रैल से सभी ग्राम पंचायतों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 का प्रारंभ हो गया सर्वेक्षण टीमों द्वारा प्रत्येक घरों में जाकर जानकारी हार्ड काफी मोबाईल में लोड किया जा रहा है जिसमें परिवार के मुखिया का नाम मोबाईल नंबर परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर आवास पेयजल सिंचाई धान बिक्री रोजगार घर के कमरों की जानकारी शौचालय वाहन राशन कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड ईधन की व्यवस्था कुकिंग गैस कौशल प्रशिक्षण सहित 2011 की सर्वे सूची शैक्षणिक योग्यता लिंग सहित अन्य जानकारी घर में जाकर लिया जा रहा है।

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य किस तरह सर्वे टीम को कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है जिसके लिए आज सोमवार को तहसीलदार बरपाली स्वयं पटवारीयों के फील्ड के जाकर निरीक्षण किया वे विकास खंड करतला के ग्राम बरपाली में सायं पांच बजे पहुंचकर सर्वे टीम का निरीक्षण किया जहाँ सभी प्रगणक एवं सहायक प्रगणको द्वारा कार्य करते हुए पाया एवं सर्वे टीम से फार्म दी गई एक एक पाइंट पर बात किया एवं इस पर आ रही दिक्कतो को जाना एवं पूछा जिस पर सर्वे टीम द्वारा बताया गया कि मोबाईल में पूरे ब्लॉक का लिस्ट 2011 की सर्वे सूची एक साथ डाल दी गई जिसमें एक गाँव का नाम एक स्थान पर न होकर अनेको स्थान एवं क्रमांक में है जिसको ढूढने में भारी परेशानी आ रही है गाँव बाइज नहीं दिया गया है वही धान विक्रय का किसान पंजीयन भी उपलब्ध आज तक नहीं कराया गया है। वही परिवार के अन्य सदस्य की जानकारी पर अतिरिक्त कागज जोडने एवं लिखने में समय लगने आदि की जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल जनपद सीईओ करतला एम एस नागेश से चर्चा कर सूचीयो को उपलब्ध कर 2011 की सर्वे सूची को पंचायत बार छाटकर उपलब्ध कराने को कहा वही बरपाली में एक और प्रगणक टीम की गठन करने की मांग की गई यहाँ 1170 परिवार दर्ज है करतला विकास खंड की सबसे बड़ी संख्या वाली बरपाली पंचायत है वही पंचायत द्वारा घरों में नंबर लेखन का कार्य भी किया जा रहा है।

Spread the word