आम आदमी पार्टी ने रामपुर विधानसभा में किया महा-सदस्यता की शुरूआत
कोरबा 01 अप्रैल। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के द्वारा महा सदस्यता अभियान कि शुरूआत हो चुकी है। जिसके तहत राष्ट्रीय संगठन टीम के साथ सभी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों कि बैठक रामपुर के नोनबिर्रा मे संपंन्न हुआ।
इस बैठक में महा सदस्यता अभियान के तहत केन्द्रीय संगठन टीम के द्वारा जारी विशेष मोबाईल ऐप्प के बारे मे जानकारी दिया गया साथ ही सदस्यता अभियान को सरल बनाने के लिए प्रचार किट का भी वितरण किया गया। आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने कि दृष्टि से हर पहलूयो पर गहराई से चर्चा किया गयाएजिससे आगामी विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी मजबूती से अपना पक्ष रख सके। केन्द्रीय संगठन टीम ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक गाँव के हर घर जाकर महा सदस्यता अभियान चलाकर हर व्यक्ति को आम आदमी पार्टी के रीति नीति एवं पार्टी के विचारधार के बारे मे बताने का कार्य करना है एवं सदस्य निर्माण करना है। साथ टीम ने महत्वपूर्ण बात कही कि छत्तीसगढ़ कि जनता दो पार्टीयों से त्रस्त है तथा तीसरे विकल्प कि तलाश में हैं और वह तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी उभर कर सामने आ रही है।
छत्तीसगढ़ कि जनता अब बदलाव चाहतीं है। इस महा सदस्यता अभियान से पार्टी के संगठन को मजबूती मिलेगी जिसका प्रतिफल आगामी विधानसभा चुनाव मे सकारात्मक रूप से देखने को मिलेगा। इस सदस्यता अभियान के विशेष बैठक में आम आदमी पार्टी रामपुर के सभी ब्लाक अध्यक्ष, सर्कल प्रभारी एवं बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।