भारी हंगामा के बीच निगम का शुरू हुआ बजट अधिवेशन

कोरबा 31 मार्च। नगर पालिक निगम का आज बजट अधिवेशन सामान्य सभा के बीच पेश किया गया। इस दौरान निगम में काबिज सत्तापक्ष एवं विपक्षी सदस्यों के मध्य जोरदार हंगामा एवं नारेबाजी चलती रही। इससे पहले विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में महापौर और उनके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले बजट को बेशरम के फूल की माला अर्पित कर विरोध जताया। एसपी के विशेष एहतियात बरतने के लिए जारी मार्गदर्शन में एएसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी सिविल लाइन थाना रामपुर एवं कोतवाली से तैनात किया गया।

आज कोरबा नगर पालिक निगम का बजट अधिवेशन भारी हंगामें के साथ शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य विपक्षी दल भाजपा के पार्षद नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में तख्ती लेकर महापौर के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सामान्य सभा के प्रवेश द्वार पर अपना जोरदार हंगामा जारी रखे हुए थे। वहीं निगम में काबिज सत्तापक्ष के पार्षद महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्यामसुंदर सोनी के प्रति पूर्ण आस्था जताते हुए विपक्षी पार्षदों के नारेबाजी का जवाब नारेबाजी से देते हुए अपनी ओर से रंच मात्र की भी कमी नहीं आने दी। सत्तापक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों के मध्य काफी देर तक स्थिति भारी गहमागहमी एवं हंगामे के कारण तनावपूर्ण बनी थी। लेकिन महापौर राजकिशोर प्रसाद ने इस माहौल को सामान्य बनाने के लिए सामान्य सभा की बैठक में विपक्षी पार्षदों को शामिल होने के लिए मृदुभाषिता का परिचय देते हुए अपने चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए उन्हें बजट सत्र में शामिल होने के लिए लगातार अपील जारी रखी। हालांकि भाजपा के पार्षद दल के नेता हितानंद अग्रवाल एवं उनके सहयोगी पार्षद अपनी ओर से नारेबाजी व हंगामा जारी रखा। जिसके कारण काफी देर तक सामान्य सभा की बैठक बाधित रही।

इस मौके पर एएसपी के सुपरविजन में सिविल लाइन थाना प्रभारी नितीन उपाध्याय एवं उनका मातहत स्टाफ बजट अधिवेशन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति सत्तापक्ष एवं विपक्ष के मध्य उत्पन्न न हो। लगातार इसके लिए अपनी चौकसी बनाए रखी। वहीं इस बैठक के दौरान बसपा एवं माकपा के पार्षद भी सत्तापक्ष के सदस्यों के साथ वहां अपनी सहभागिता दर्शाते रहे। निर्दल पार्षदों ने भी इस मौके पर अपनी.अपनी सक्रियता दिखाई। लेकिन वे अपने स्तर पर ही सक्रिय दिखे। ऐसे में बजट अधिवेशन भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ और अभी तक हंगामे के साथ ही जारी है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बजट पेश करने की प्रक्रिया निगम के सभापति के निर्देशानुसार शुरू कर दी है। वहीं मुख्य विपक्षी भाजपा के पार्षदों का विरोध प्रदर्शन जारी रही और वे बजट अधिवेशन का विरोध करते हुए अनेकों प्रकार के नारे लगाते हुए सदन से बर्हिगमन करने पर अड़े हुए थे।

Spread the word