कोरबा वन मंडल को 1250 क्विंटल महुआ संग्रहण का मिला लक्ष्य
कोरबा 27 मार्च। कोरबा के जंगलों के महुआ के फूल से वनवासी देसी शराब बनाते हैंए लेकिन अब यही महुआ फूल विदेशों में सप्लाई हो रहा है। इस वर्ष कोरबा वन मंडल को 1250 क्विंटल महुआ फूल संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। 15 मार्च के बाद जंगल में महुआ फूल का संग्रहण शुरू हो गया है।
कोरबा वन मंडल के करतला, कुदमुरा, पसरखेत, कोरबा.लेमरू, बालकों के जंगलों में बड़े पैमाने पर महुआ पेड़ हैं, जिनसे हर वर्ष वनवासी परिवारों को लाखों रुपये की कमाई होती है। इस वर्ष कोरबा वन मंडल को 1250 क्विंटल महुआ फूल का संग्रहण करने का लक्ष्य है, जिसके लिए वन विभाग द्वारा 10 रुपये प्रति किलो की दर से महुआ फूल की खरीदी की जाएगी। पिछले वर्ष कोरबा के महुआ फूल को विदेशी डिमांड आने पर विदेश भेजा गया थाए लेकिन इस वर्ष अब तक विदेशी डिमांड नहीं आई है। विभाग के अफसरों का कहना है कि आने वाले दिनों में विदेशी डिमांड आती है तो उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।