कॉलेजों की मुख्य परीक्षाएं शुरू, तीन पालियों में हो रहा आयोजन
कोरबा 23 मार्च। बुधवार को जिले के कॉलेजों में मुख्य परीक्षा 2023 तीन पालियों में प्रारंभ हुई। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध जिले उच्च शिक्षण संस्थाओं में सुबह 7 बजे से ही परीक्षार्थियों की गहमा-गहमी नजर आई। पहली पाली सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच, दूसरी पाली सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे व तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच तय की गई है, जिसमें छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
कोविड-19 की मुश्किलों से राहत मिलने के बाद इस साल छात्र-छात्राएं मुख्य परीक्षा ऑफलाइन मोड पर दे रहे हैं। इसके पहले सेमेस्टर परीक्षाएं भी कक्षा में 3 घंटे बैठकर ऑन द टेबल हो चुकी है। बीते वर्ष की मुख्य परीक्षाएं कोरोनाकाल में ऑनलाइन घर बैठे दी गई थी। इस बार ऑफलाइन मोड पर ही सहीए पर परीक्षा केंद्र में पहुंचकर पर्चा भरने छात्र.छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा इस बार तीसरी पाली में न होकर द्वितीय पाली में होगी। शुरुआत भाषा से हुई हैए जबकि परीक्षाओं की समाप्ति एच्छिक विषयों के साथ होगी। जिले की बात करें तो सभी शासकीय व निजी कॉलेजों समेत करीब 27 हजार परीक्षार्थी इन मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। सर्वाधिक छात्र गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गवर्नमेंट मिनीमाता गल्र्स कॉलेज व केएन कॉलेज से शामिल हो रहे हैं।