शासन की फ्लैगशिप योजनाओं पर करें गंभीरता से कार्य, उदासीनता कतई स्वीकार्य नहीं – आयुक्त

कोरबा 23 मार्च। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन की जनकल्याणकारी व फ्लैगशिप योजनाओं पर पूरी गंभीरता से कार्य करें, त्रुटिरहित संचालन करते हुए हितग्राहियों तक अपेक्षित लाभ पहुंचाएं। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं के संचालन में उदासीनता कतई स्वीकार्य नहीं होगी, अत: इनसे जुड़े कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा बेहतर परिणाम हासिल करें। आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के विकास व निर्माण कार्येा में अपेक्षित गति लाने, नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो का संपादन पूर्ण निष्ठा के साथ किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। उन्होने शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धन्वंतरी योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, डायरेक्ट भवन अनुज्ञा स्कीम, अनियमित विकास का नियमितीकरण, भवन निर्माण अनुज्ञा, विकास व निर्माण कार्य, राजस्व वसूली सहित निगम के नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो, पेंशन योजनाओं आदि की बिन्दुवार समीक्षा की। आयुक्त श्री पाण्डेय ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका दीपका व कटघोरा, ननगर पंचायत पाली व छुरी आदि जिले के सभी निकायों के गोठानों व गोबर खरीदी केन्द्रों में गोबर की खरीदी, खाद निर्माण व उनका विक्रय आदि की निकायवार, गोठानवार समीक्षा की तथा योजना के बेहतर संचालन के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। उन्होने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले के सभी निकायों में मोबाईल मेडिकल यूनिट्स शिविरों के आयोजन, दवाईयों की उपलब्धता, लाभांवित हितग्राहियों की संख्या आदि की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए शिविरों के त्रुटिरहित संचालन व आमनागरिकों की नि:शुल्क जांच तथा उनकी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने श्री धन्वंतरी योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की कार्यप्रगति की भी योजनावार समीक्षा की तथा योजनाओं के त्रुटिरहित संचालन के निर्देश दिए।

नियमितीकरण कार्यप्रगति में तेजी लाएं – आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बैठक के दौरान अनियमित विकास के नियमितीकरण की वर्तमान कार्यप्रगति की समीक्षा की, उन्होने निगम के सभी 08 जोन से नियमितीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों तथा उन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने, नियमितीकरण हेतु लोगों को जागरूक करने व उन्हें नियमितीकरण के फायदों की जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने भवन अनुज्ञा हेतु प्राप्त आवेदनों तथा जारी की गई भवन अनुज्ञा की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए कि भवन अनुज्ञा हेतु प्राप्त आवेदनों के दस्तावेज परीक्षण आदि की कार्यवाही समयसीमा के अंदर पूरी की जाए, यदि कोई समस्या है या दस्तावेज अधूरे हैं, तो उनका तत्काल निराकरण कराया जाए। उन्हेाने कहा कि यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें कि निर्धारित समयसीमा के अंदर भवन अनुज्ञा के प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर दिया जाए।

भवनों की पोताई गोबर पेंट से करना अनिवार्य – आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि निगम द्वारा निर्मित किए जा रहे प्रत्येक भवन की पोताई पेंटिंग का कार्य अनिवार्य रूप से गोबर पेंट से ही होगा, किसी अन्य पेंट से नहीं, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कर लें। उन्हेाने कहा कि निगम द्वारा जो भी भवन निर्मित कराए जा रहे हैं, उनमें गोबर पेंट से पोताई हेतु लगने वाले गोबर पेंट का आकलन कर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि गोबर पेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जा सके।

राजस्व वसूली कार्यो की समीक्षा – आयुक्त श्री पाण्डेय ने निगम के राजस्व वसूली कार्यो की कार्यप्रगति की जोनवार समीक्षा की, उन्हेाने राजस्व वसूली में और अधिक तेजी लाकर 31 मार्च से पूर्व निर्धारित किए गए लक्ष्य को प्राप्त करने तथा इस हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने निगम द्वारा संचालित शासन की विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा की तथा हितग्राहियों को समय पर पेंशन का लाभ प्राप्त हो, इस संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

विकास व निर्माण कार्यो की समीक्षा – आयुक्त श्री पाण्डेय ने बैठक के दौरान निगम द्वारा किए जा रहे विकास व निर्माण कार्येा की कार्यप्रगति की जोनवार व मदवार समीक्षा की तथा कार्यो में अपेक्षित गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत विभिन्न निर्माण व विकास कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने, ई-रिक्शा खरीदी के प्रस्ताव के साथ ही रीपा अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव के साथ ही शहर के समस्त मार्केट एरिया व्यवसायिक क्षेत्रों में सी.सी.टी.व्ही.कैमरा लगाने आदि से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

समयसीमा के प्रकरणों का निराकरण समय पर हों – आयुक्त श्री पाण्डेय ने कलेक्टर टी.एल. व कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनचौपाल, पी.जी.एन.प्रकरण, निगम टी.एल., लोक सेवा गारंटी, शासन से प्राप्त पत्रों सहित अन्य समयसीमा के प्रकरणों के निराकरण की बिन्दुवार समीक्षा की तथा प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयसीमा के अंदर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Spread the word