ठेकेदार की लापरवाही: गिट्टी को सड़क में बिछा छोड़ दिया, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

कोरबा 14 मार्च। पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अंडीकछार के टिनटिकिया पारा से हरदीबाजार अंबेडकर चौक तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नाली एवं सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें ठेकेदार ने लीपापोती करते हुए लापरवाहीपूर्वक गिट्टी को सड़क में बिछा कर छोड़ दिया है। न हीं पानी का छिड़काव किया जा रहा है और न हीं रोलर चलाया जा रहा है। इस कारण सड़क में बिछे गिट्टी चारों तरफ से फैल गए हैं।राहगीरों को भारी परेशानियों के साथ इस मार्ग पर चलना पड़ रहा है। आए दिन मोटरसाइकिल चालक गिट्टी के चलते सड़कों पर गिर रहे हैं।

इसी प्रकार ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य किया गया है, जिसमें पानी का छिड़काव नहीं किया गया है और नाली में मिट्टी गिरा पड़ा हुआ है। इसकी भी सफाई नहीं कराई गई है। ठेकेदार के इस कार्य प्रणाली से ग्रामीण एवं राहगीर परेशान हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होना चाहिए। सड़क बन जाने से राहगीरों आमजनों को आने जाने में सहूलियत होगी। इस संबंध में विभाग के एसडीओ एस रहमान ने बताया कि सड़क एवं बस्ती एरिया में नाली निर्माण का काम चल रहा है, जिसे जल्द ही डामरीकरण किया जाएगा।

Spread the word