कोरबा के विकास में सर्वसमाज के साथ राठौर समाज की भूमिका भी अत्यधिक महत्वपूर्ण: विधानसभा अध्यक्ष

कोरबा 12 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने कहा कि कोरबा के विकास में सभी समाजों के साथ-साथ क्षत्रिय राठौर समाज की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, सभी समाज के लोगों ने मिलकर कोरबा का विकास किया है, अलग-अलग प्रदेशों से आए नागरिकों ने कोरबा एवं छत्तीसगढ़ की मिट्टी को गले लगाया तथा यहॉं के मूल निवासी भाईओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यहॉं के विकास में अपना-अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष डॉ.महंत ने क्षत्रिय राठौर समाज भवन कोरबा के उन्नयन कार्य के भूमिपूजन अवसर पर कही। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा क्षत्रिय राठौर समाज कोरबा के भवन के उन्नयन व विकास का कार्य 20 लाख रूपये की लागत से कराया जाना हैं, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उक्त विकास कार्य का भूमिपूजन उनके करकमलों के द्वारा किया गया। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत कार्यक्रम की गेस्ट आफ आनर रही, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


Spread the word