भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ सरगुजा संभाग प्रभारी ओम पी. साहू ने ली संभाग स्तरीय बैठक

अम्बिकापुर। भाजपा सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश विधि सलाहकार एवं संभागीय प्रभारी श्री ओम पी. साहू ( अधिवक्ता उच्च न्यायालय) ने जिला भाजपा कार्यालय मे सरगुजा संभाग के अन्तर्गत सभी जिलों के प्रभारी व अध्यक्षो की बैठक लेकर, 8 माह पश्चात होने वाले विधानसभा चुनाव पूर्व, छ.ग प्रदेश मे कांग्रेस के भष्ट्राचार को उजागर करने रणनीति बनाने एवं भूपेश सरकार को इस चुनाव मे उखाड़ फेकने के लिए् जनता के बीच भूपेश भष्ट्र सरकार की नाकामियां गिनाने का काम, सरगुजा मे कैबिनेट मंत्री टी.एस. सिंहदेव एवं मन्द्रेगढ़ विधायक विनय जायसवाल व उनकी चिरमिरी महापौर पत्नि कंचन जायसवाल तथा उनके मातहतो के द्वारा किये जा रहे सुनियोजित भष्ट्राचार को उजागर करने रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया।

बैठक मे विशेष रूप प्रदेश प्रतिनिधि एवं कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर प्रभारी श्री आलोक दुबे जी, अम्बिकापुर जिला संयोजक बिनोद दुबे जी ,जिला सह संयोजक अमरेन्द्र गुप्ता जी, बलरामपुरपुर जिला संयोजक श्री उमेश झा जी , जिला संयोजक मन्द्रेगढ़ श्री पतिराज सिंग जी विशेष रुप से उपस्थित रहे ।

Spread the word