देश में आज @ कमल दुबे
*रविवार, फाल्गुन, शुक्ल, पक्ष, त्रयोदशी, वि. सं. २०७९ तद्नुसार पांच मार्च सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• विश्व महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सुबह 7 बजे विजय चौक से निर्माण भवन नई दिल्ली तक शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक वॉकथॉन करेगा आयोजित
• जन औषधि-विरासत के साथ जन औषधि दिवस 2023 मनाने के लिए सुंदर नर्सरी, निजामुद्दीन, हुमायूं मकबरे के सामने, नई दिल्ली में सुबह 8 बजे हेल्थ हेरिटेज वॉक का किया जाएगा आयोजन
• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कीलाडी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, जो शिवगंगा में खुदाई के दौरान प्राप्त कलाकृतियों और पुरावशेषों को प्रदर्शित करता है
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थी 23,360 पौधे रोपेंगी और योजना का शुभारंभ करेंगी
• भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने के लिए केरल के एक दिवसीय दौरे पर
• पंचायती राज योजनाओं में भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए ओडिशा राज्य भाजपा पंचायती राज दिवस (5 मार्च) को भ्रष्टाचार दिवस के रूप में मनाएगी
• कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को वीरशैव लिंगायत रंभापुरी मठ, बालेहोन्नूर, चिकमगलुरु द्वारा ‘रेणुकाचार्य पुरस्कार’ से किया जाएगा सम्मानित
• कमला नगर (मंडेलिया रोड) में दिल्ली नगर निगम ‘राहगिरी दिवस’ करेगा आयोजित
• राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2023 के लिए पंजीकरण होगा शुरू
• स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2023) आज
• बीजिंग में चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक
• जम्मू और कश्मीर पुलिस (जेकेपी) जम्मू स्थित गुलशन ग्राउंड में रन फॉर फन ‘जम्मू मैराथन-2023’ की मेजबानी करेगी.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729