फ्लैट में लगी आग, दमकल ने किया नियंत्रण

कोरबा 02 मार्च। गर्मी के सीजन में आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई है। पिछली रात घंटाघर मार्ग पर एक रेसिडेंसियल सोसायटी के द्वितीय तल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। यहां पर रखा काफी सामान आग की चपेट में आ गया। क्षेत्र के लोगों ने आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ देर के बाद यहां आग पर नियंत्रण करने के साथ उसे फैलने से रोक लिया गया।

पावर हाइट्स में आगजनी की यह घटना जसप्रीत फ्लोरा के फ्लैट पर हुई। घटना से कुछ समय पहले यह परिवार किसी काम से कोरबा शहर गया हुआ था। कुछ अंतराल के बाद ही यहां पर आग लग गई। खिड़की के रास्ते धुआं निकलते देख सोसायटी के लोग हरकत में आए। उन्होंने फ्लोरा और अग्निशमन विभाग को इस संबंध में जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग ने सूचना पर संज्ञान लेने के साथ यहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बचाव कार्य शुरू किया। आसान पहुंच होने का फायदा यह रहा कि प्रभावित क्षेत्र में नियंत्रण संबंधी कामकाज आसान तरीके से किया जा सका और बुझा ली गई। इसके बावजूद प्रभावित फ्लैट के एक हिस्से में काफी सामान नष्ट हो गया। माना जा रहा है कि मौके पर शार्टसर्किट के चक्कर में यह घटना हुई। इससे पहले आदर्श विहार कालोनी के नजदीक पावर एम्पेरिया में आगजनी की ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें मकान मालिक का काफी नुकसान हुआ। जबकि शीघ्रता से कार्रवाई करने के कारण जनहानि और अन्य स्तर पर नुकसान नहीं हो सका।

Spread the word