बच्चे की लापरवाही से कार जा भिड़ी दीवार से, जनहानी नहीं

कोरबा 30 जनवरी। जैन भवन के बाहर खड़ी एक कार शटर को तोड़ते हुए भीतर जा घुसी और दीवार से टकराकर रुक गई। बच्चे की लापरवाही से यह घटना हुई जो कोई सामान लेने के लिए कार में घुसा था और फिर उसने कार चालू कर दी। घटना में बच्चे को सामान्य चोटें आई है। पीएचसी में उसे उपचार दिया गया। इस घटना से अभिभावकों को सबक लेना चाहिए।

कोतवाली थानांतर्गत पुराना बस स्टैंड में कार चलाने की चाहत के कारण एक नाबालिग की जान पर बन आई गनिमत रही, कि नाबालिग को कुछ नहीं हुआ और वो बाल-बाल बच गया। जैन भवन के सामने खड़ी कार में मौजूद सामान को लाने के लिए घर वालों ने बालक को भेजा। चाबी लेकर सामान लेने पहुंचे बालक ने कार को चालू कर लिया और चलाने की चाहत में जैन भवन का शटर तोड़ते हुए भवन के अंदर घुस गया। इस दौरान कार दीवार से टकरा कर रुक गई। इस घटना में बालक को हल्की चोटें लगी है जिसे उपचार के लिए पीएचसी कोरबा में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि भवन होने के कारण हदसा बड़ा नहीं हुआ अगर कोई व्यक्ति वहां होता तो निश्चित ही बड़ी जनहानी हो सकती थी। इस तरह के मामलों में परिजनों को अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरुरत है ताकी किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। बहरहार किसी तरह की जनहानी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।

Spread the word