मानिकपुरी महंत समाज के क्रिकेट खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर

कोरबा 29 जनवरी। राज्य स्तरीय सामाजिक महंत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सद्गुरु कबीर साहेब क्रिकेट समिति कोरबा के द्वारा भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज के सौजन्य से किया जा रहा है। 29 जनवरी से 2 फरवरी तक महंत कप जीतने के लिए ओपन थियेटर घंटाघर मैदान में मानिकपुरी महंत समाज के क्रिकेट खिलाड़ी मशक्कत करेंगे। 29 जनवरी रविवार को प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले भव्य शोभायात्रा ओपन थियेटर खेल मैदान से निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस घंटाघर पहुंच कर संपन्न होगी। इसके बाद स्पर्धा का शुभारंभ किया जाएगा।

स्पर्धा का शुभारंभ के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत होंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में कोरबा जिला सहित जांजगीर.चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, सूरजपुर, मुंगेली, अंबिकापुर, बलौदाबाजार, भाठापारा, रायपुर, कवर्धा जिले की टीम शामिल हो रही हैं। डे.नाईट प्रतियोगिता में प्रतिदिन 4 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा। स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 15 हजार रुपए निर्धारित है। आकर्षक पुरस्कार भी विशिष्ट प्रदर्शन के लिए रखे गए हैं। प्रतियोगिता का लाईव प्रसारण भी किए जाने की व्यवस्था की गई है। स्पर्धा आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम दीवान व समस्तजनों ने नगर व जिले के क्रिकेट प्रेमियों सहित मानिकपुरी पनिका महंत समाज के लोगों से अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Spread the word