अमन जाहिरे को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार मिलने पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने किया अभिनंदन
कोरबा 29 जनवरी। सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी के 11वी कक्षा के छात्र 17वर्षीय अमन ज्योति जाहिरे को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया, अमन राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त कर कोरबा आगमन पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे, जहां नेता प्रतिपक्ष हितानंद, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल द्वारा फूल माला, शाल भेट कर अमन का स्वागत कर उन्हे बधाई दी गई |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कोरबा के लिए अत्यंत गौरव का पल है कि कोरबा के अमन जाहिरे को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के हाथों से राष्ट्रीय वीरता का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, अमन सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी का छात्र है, मैं स्वयं शिशु मंदिर का छात्र रहा हूं वर्तमान में सरस्वती शिक्षण समिति कोरबा का आजीवन सदस्य हूं मैं सरस्वती शिक्षण समिति की ओर से अमन जाहिरे को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं |
श्री अग्रवाल ने कहा कि अमन ज्योति ने अपने एक दोस्त की पानी में डूबते समय जान बचाई थी, खास बात यह है कि अमन को खुद तैरना नहीं आता था, इसके बावजूद उसने साहस दिखाया, अमन ज्योति को इस कार्य के लिए राज्य बाल वीरता पुरस्कार से महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, अब अमन को राष्ट्रीय बालक वीरता पुरस्कार दिया गया है।
गौरतलब है कि 1 अगस्त 2021 को दोपहर करीब 2 बजे अपने एक मित्र का जन्मदिन मनाने कोरबा जिला निवासी अमन ज्योति जाहिरे पिता ब्रम्ह ज्योति जाहिरे 15 वर्ष शहर से 20 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पॉट परसाखोला झरना के पास गया था, इसी दौरान कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र आशीष ठाकुर झरने के किनारे हाथ-पैर धोने लगा। इसी बीच उसका पैर चट्टान में अचानक फिसल गया और वह पानी की तेज धार में बहने लगा। आगे गहरी खाई थी जिसमें गिरने से निश्चित ही उसकी जान जा सकती थी। यह देख वहां मौजूद अमन ज्योति के अन्य दोस्तों ने आशीष को बचाने शोर मचाया क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था, यह देख अमन ज्योति ने तैरना नहीं आने के बावजूद दोस्त की जान बचाने खुद पानी में छलांग लगा दी। इस बीच उसने चट्टानों में फिसलत दोस्त को रोक लिया और साहस तथा सूझबूझ से पानी से निकाल लाया। इसके बाद उसे दोस्तों की मदद से अस्पताल लाया। यहां डॉक्टरों ने उसके पेट से पानी निकल उसकी जान बचाई |
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल, अभाविप के विभाग संयोजक मोंटी पटेल, अमन अग्रवाल सहित अमन के मित्र उपस्थित रहें।