अग्रसेन महाविद्यालय व विद्यालय में माता सरस्वती पूजन के साथ ही लहराया तिरंगा

कोरबा 28 जनवरी। श्री अग्रसेन महाविद्यालय व विद्यालय में माता सरस्वती पूजन महाराज अग्रसेन जी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया व गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया राश्ट्रगान गाया गया । श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई, इसके बाद मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इसके साथ ही श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोरबा में माता सरस्वती पूजन महाराज अग्रसेन जी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया इसके बाद गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि व पदाधिकारी व स्कूल के प्राचार्य, षिक्षक षिक्षिकाऐं व बच्चों के मध्य ध्वजारोहण किया गया व सामूहिक रूप से राश्ट्रगान गाया गया ।

इस अवसर पर श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री जयराम बंसल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया । इ अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री श्रीकांत बुधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणंतंत्र दिवस जन जन के अधिकार एवं गौरव का दिन है । हमें अपने स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ संविधान की भी जानकारी होना चाहिए । इस अवसर पर श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के पूर्व अध्यक्ष श्री छेदी लाल जी अग्रवाल व अग्रवाल महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती आभा अग्रवाल ने भी अपना उद्बोधन दिया ।

इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर भाशण, कविता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देषभक्ति गीतों पर डांस व छत्तीसगढ़ी कला को प्रदर्षित करते हुए नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर अग्रवाल सभा पूर्व अध्यक्ष श्री महाबीर जी अग्रवाल अग्रवाल सभा के पदाधिकारी श्री बजरंग अग्रवाल, श्री इजि. राज अग्रवाल श्री राधे बसंल, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री भगवान दास अग्रवाल, श्री संजय बुधिया, श्री ष्याम लाल अग्रवाल, श्री ष्यामसुन्दर अग्रवाल, श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के श्री छेदीलाल जी अग्रवाल, श्री राकेष अग्रवाल, श्री नरेष भोपालपुरिया ,श्री मुकेष गोयल श्री आषीश अग्रवाल, श्रीमती भगवती अग्रवाल, श्रीमती उर्मिला बंसल, श्रीमती आषा बुधिया, श्रीमती भगवती मोदी ,श्री जगदीष अग्रवाल, श्री गोपाल अग्रवाल, व अग्रबंधु इसके साथ ही प्राचार्य श्री षोमा सोनी व षिक्षक/षिक्षिकाऐं व भारी संख्या में स्कूल की छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे ।

Spread the word