चार साल का बेरोजगारी भत्ता दे सरकार, हम हर साल का मांगेंगे हिसाब: डॉ रमन सिंह
रायपुर 27 जनवरी. राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. इसे लेकर अब सियासत जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हर साल का बेरोजगारी भत्ता हिसाब पहले मांगेंगे. सरकार 4 साल का बेरोजगारी भत्ता दे. सरकार ने वादा किया था, उसके हिसाब से पहले पेमेंट हो जाए. फिर आगे का देखेंगे.
बजट को लेकर मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा पर तंज कसते हुए डाॅ. रमन ने कहा, पाटन और दुर्ग को छोड़कर बजट कहां जाता है? दोनों जगह को छोड़कर छत्तीसगढ़ में बजट कहीं नहीं जाता. छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं हुआ. कोई भी सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल, अस्पताल नहीं बना.
शराबबंदी को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा, सरकार का आखरी साल है. उसके बाद काम खत्म हो जाएगा. छत्तीसगढ़ का माहौल शराबबंदी को लेकर आकर देख ले. शराबबंदी का नतीजा और दुष्परिणाम छत्तीसगढ़ आकर देख ले तो जीवन भर शराब नहीं बेचेंगे. आखरी साल है. जनता को छलने का काम 4 साल से चल रहा है. जन घोषणा पत्र झूठा था. आने वाले समय में ना बजट है ना पैसा है. सरकार जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है.