आम आदमी पार्टी के द्वारा सुआ नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बड़ी संख्या में टीमों ने दिखाया उत्साह
कोरबा 24 जनवरी। कोरबा जिले के 22 जनवरी को रामपुर विधानसभा के ग्राम बड़मार में आम आदमी पार्टी के द्वारा सुआ नृत्य प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता में 35 गांव की टीमों ने हिस्सा लिया। दिन भर चले कार्यक्रम में आस-पास के गांवों से करीब 5000 लोग पहुंचे तथा सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगलाल राठिया ने की।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कोरबा के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना, जिला सचिव गौरव यादव पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आत्माराम मन्नेवार, प्रकाश महंत, विजय साहू, लंबोदर भट्ट, भूषण कुरे, शिव नारायण कंवर, श्याम लाल कंवर एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विशाल केलकर ने आम आदमी पार्टी द्वारा भविष्य में भी छत्तीसगढ़ संस्कृति के प्रचार प्रसार में पार्टी द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया साथ ही जीतने वाली टीम को 27 जनवरी को कोरबा स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में अपनी कला का प्रदर्शन करने का आमंत्रण दिया।
27/01/23 को कोरबा स्टेडियम स्थित ऑडिटोरियम में आम आदमी पार्टी कोरबा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी बुराडी दिल्ली के विधायक संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी तथा प्रदेश के कई अन्य पदाधिकारी करेंगे।