जेसीआई कोरबा सेंट्रल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
कोरबा 17 जनवरी। कोरबा जिले में जेसीआई कोरबा सेंट्रल एक ऐसी अग्रणी समाज सेवी संस्था है जो विगत 28 वर्षों से कोरबा के विकास में कार्यरत है। यह संस्था सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास कार्यों में अग्रणी है। यह संस्था समय-समय पर लोगो में जन जागरूकता लाने का कार्य भी करती आ रही है।
जेसीआई कोरबा का 29वां शपथ ग्रहण समारोह एवं जेसीआई कोरबा लिजेंड का द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह 14 जनवरी को आशीर्वाद पॉइंट में जिले के विशिष्ट नागरिको की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोन.9 के पूर्व अध्यक्ष जेसीआई सेनिटर महेश राठी की गरिमामयी उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम में इंस्टालेशन ऑफिसर जोन.9 के अध्यक्ष जेसीआई सेनिटर सीए आकाश सुन्दरानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसीआई कोरबा सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष जेसी इंजीनियर राज अग्रवाल रहे। 2023 कार्यकारिणी वर्ष हेतु संस्था के सभी पदाधिकारियों को इंस्टालेशन ऑफिसर जेसीआई सेनिटर सीए आकाश सुंदरानी द्वारा शपथ दिलाई गई। साथ ही जेसीआई कोरबा सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष जेसी आनंद अग्रवाल के द्वारा अगले अध्यक्ष के रूप में जेसी सन्नी मित्तल को शपथ दिलवाई। वर्ष 2023 जेसीआई कोरबा लिजेंड के चेयरमेन जेसी सुरेश चावलानी एवं जेसीरेट चेयर पर्सन जेसीरेट पायल अग्रवाल को बनाया गया। साथ ही 11 अन्य नए सदस्यों को शपथ अधिकारी के द्वारा शपथ दिलाई गई।
यह कार्यक्रम जेसीआई कोरबा सेंट्रल के पूर्व अध्यक्षों, जेसी साथियों, जेसीरेट मेंबर्स, जेसीआई लिजेंड एवं शहर के गणमान्य नागरिक जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्ताशय की जानकारी वर्ष 2023 के सचिव जेसी हर्ष गुप्ता के द्वारा प्रदान की गई।