नशे में वाहन चला रहे लोग, 65 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

कोरबा 17 जनवरी। अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान की तर्ज पर सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए एसपी संतोष सिंह ने हिफाजत अभियान शुरू किया है। इसमें सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नशे में वाहन न चलाने, वाहनों के पूरे दस्तावेज रखने, यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने जैसी सीख दी जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण शराब पीकर वाहन चलाना पाया गया है। इसके आधार पर सड़क पर ऐसे वाहन चालक जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश यातायात पुलिस के साथ ही सभी थाना-चौकी पुलिस को दिया है। साथ ही पकड़े गए सभी के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए प्रतिवेदन जिला परिवहन अधिकारी को भेजने का निर्देश भी दिया है।

Spread the word