मृतावस्था में युवक लाया गया अस्पताल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोरबा 16 जनवरी। जिले के उरगा थानांतर्गत टिकरापारा निवासी एक युवक को आज सुबह 8.30 बजे के लगभग उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसकी बीच रास्ते में ही मौत होने की पुष्टि करते हुए चिकित्सक ने शव को पीएम करवाए जाने की मेमो रिपोर्ट अस्पताल चौकी पुलिस को भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम टिकरापारा थाना उरगा निवासी युवक गजपति पाल सिंह पिता स्व.उत्तम सिंह की हालत आज सुबह 8 बजे के लगभग अचानक बिगड़ गई। घर में वह लगातार उल्टी करने के साथ-साथ उदर में दर्द महसूस करने लगा। जिसके कारण परिजन काफी देर तक अपने स्तर पर घरेलू उपचार करते रहे। मगर उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके परिणाम स्वरूप एक निजी वाहन से आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल परिजन पहुंचे। बताया जाता है कि जिला अस्पताल सुबह 8.30 बजे के लगभग लाए जाने पर वहां आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने युवक का परीक्षण करने के बाद उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो जाने की पुष्टि कर दी। इसके साथ ही चिकित्सक ने वार्ड ब्वॉय द्वारा मृतक के बीच रास्ते में मौत होने का उल्लेख करते हुए मेमो प्रतिवेदन उसके हाथों अस्पताल चौकी पुलिस को भिजवा दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी प्रधान आरक्षक रविंद्र जनार्दन ने बताया कि मृतक के शव का पीएम होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त होने पर उसकी मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा किया जाएगा।

Spread the word