झिनपुरी में हाथियों ने तोड़े दो मकान

कोरबा 4 जनवरी। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में 18 हाथियों का दल सिरमिना व कोरबी सर्किल में दो.अलग-अलग जगहों पर समूहों में बट कर घूम रहा है। जिसमें से तीन हाथी सिरमिना तथा 15 कोरबी सर्किल में है। सिरमिना में मौजूद हाथियों के दल ने बीती रात ग्राम झिनपुरी में भारी उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के घर तोड़ दिए तथा अन्य ग्रामीणों के बाड़ी व खेतों में पहुंचकर वहां लगे अरहर फसल को भी चौपट कर दिया।

हाथियों का उत्पात यहां पूरे रात भर चला। इस कारण ग्रामीण हाथियों के डर से अपने-अपने घरों में दुबके रहे। सुबह होने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर नुकसानी का नाजारा देखा और इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर सहित अन्य अधिकारियों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारियों ने वन अमले को मौके के लिए रवाना किया। जिस पर वन अमला ने गांव पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू किया है। इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में लंबे समय से डेरा जमाए हाथियों के दल ने बीती रात छाल का रूख कर लिया और जंगल ही जंगल करतला रेंज की सीमा को पार कर वहां पहुंच गया। हाथियों के अन्यत्र जाने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है। इससे पहले दल में शामिल एक दंतैल अलग-अलग करतला की बस्ती से सटे कोसाबाड़ी पहुंच गया था और वहां लगे सब्जी व अर्जुनी के पौधों को तहस.नहस कर दिया था।

Spread the word