साल के अंत में अपराध की संख्या 8.69 प्रतिशत रही
कोरबा 4 जनवरी। जिले में आईपीसी अपराध की संख्या थोड़ी कमी के साथ पिछले साल के बराबर ही रही। साल के अंत में अपराध पेंडेंसी 8.69 प्रतिशत रही, जो वर्षांत में पिछले दो साल की तुलना में आधा रही। प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में सात प्रतिशत ज्यादा कार्यवाहियां की गई है।
माह जुलाई 2022 से ड्रग्स, नार्कोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही और जागरुकता अभियान, निजात अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की गई। अभियान के तहत पूरे जिले में नशे विरुद्ध 675 से ज्यादा जन.जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए। Óआबकारी एक्टÓ में अवैध शराब विरुद्ध कार्यवाही में पिछले छह माह में अभियान दौरान जुलाई से दिसंबर 2022 के बीच 2008 प्रकरणों में 2071 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गैर जमानतीय प्रकरणों में 205 लोग जेल भेजे गए, साथ ही 4794 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। Óएनडीपीएस एक्टÓ के तहत की 29 प्रकरणों में 32 आरोपी गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा, नशीले टेबलेट्स आदि जप्त किया गया। ये कार्यवाही साल 2022 के पहले छह माह की तुलना में आबकारी एक्ट में तीन गुना और एनडीपीएस में दुगुना है। आबकारी में वर्ष 2022 में कुल 2711 व्यक्तियों पर कार्यवाही हुई हैं, जो साल 2021 की साल की तुलना में दुगुना है।
कोटपा एक्ट के तहत छह माह में 475 लोगों पर जुर्माना किया गया है, जो पिछले कई साल से शून्य था। नशे में ड्राइविंग करने वालों 575 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत न्यूनतम दस हजार का जुर्माने की कार्यवाही की गई और 910 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण करवाया गया जो 2021 की तुलना में दो गुना हुआ है।