संपत्ति विवाद : बेटे ने ही की थी पिता की हत्या

भूलसीडीह में हुए 73 वर्षीय मृतक बालेश्वर चौबे के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई


कोरबा 4 जनवरी। रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत भुलसीडीह के फार्महाउस में रिटायर्ड बालको कर्मी 73 वर्षीय बालेश्वर चौबे की एक पखवाड़े पहले 16 दिसंबर को हत्या हुई थी। वृद्ध बालेश्वर परिवार से अलग होकर वहां निवासरत था। टंगिया से मारकर उसकी हत्या की गई थी। मामले की जांच.पड़ताल में जुटी पुलिस को पहले दिन ही करीबियों पर संदेह था।हालांकि मामले में हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही थी। वृद्ध के अपने दोनों पुत्र से संपत्ति संबंधी विवाद होने का पता पुलिस को चलने के बाद उन दोनों के गतिविधियों पर निगरानी की जा रही थी। इसमें छोटे बेटे राजेश चौबे 44 पर संदेह गहराता गया। उसने ही फॉर्म हाउस पहुंचने पर शव देखने की सूचना पुलिस को दी थी।

मंगलवार को उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। इसमें उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश चौबे ढोढ़ीपारा निवासी है। उसका पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी है। उसने पूर्व में सीएसईबी चौकी के पीछे कॉलोनी में निवासरत एक मजिस्ट्रेट के घर में भी साथियों के साथ चोरी की थी।रजगामार चौकी प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के मुताबिक हत्या करना स्वीकार करते हुए आरोपी राजेश चौबे ने बताया कि उसके पिता की बसें थी, जो कबाड़ हो चुकी थी। फॉर्म हाउस में खड़े उक्त कबाड़ बस को बेचने कहने पर भी पिता तैयार नहीं था। न ही उन्हें संपत्ति का पैसा दे रहा था। वह दूसरे के टेंट हाउस में काम कर परिवार चलाता है। पिता के सहयोग से टेंट व्यवसाय शुरू करना चाहता था। इसके लिए वह टेंट हाउस का सामान खरीदने पैसे मांगने पहुंचा था। पैसे मांगने पर उसके पिता ने मना कर दिया। साथ ही भला बुरा कहने लगा। तब उसने गुस्से में आकर वहां रखा टंगिया के पासे से उसके सिर को मार कर हत्या कर दी।

Spread the word