विख्यात साहित्यकार कृष्णकुमार भट्ट “पथिक” का अभिनंदन
बिलासपुर 3 जनवरी 2023 | सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार, समीक्षक एवं संदर्भ पत्रिका के सम्पादक श्री कृष्ण कुमार भट्ट “पथिक” जी का अभिनंदन नये वर्ष में उनके निवास स्थान पर जाकर डाॅ. विनय कुमार पाठक, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के मुख्य आतिथ्य, डाॅ. राघवेन्द्र कुमार दुबे, प्रदेशाध्यक्ष, तुलसी साहित्य अकादमी की अध्यक्षता एवं डाॅ. अरूण कुमार यदु तथा श्री राजेन्द्र कुमार पाण्डेय के विशेष आतिथ्य में पुष्पगुच्छ, शाल व स्मृति-चिह्न देकर सम्मान किया गया |
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डाॅ. पाठक ने कहा कि भट्ट जी न केवल कवि और समीक्षक के रूप में साधनारत हैं वरन् उन्होंने नवोदित साहित्यकारों को मंच व प्रकाशन देकर उल्लेखनीय सेवा की है | उनके इस योगदान से पूरा छत्तीसगढ़ सुपरिचित है | कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है इसलिए उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई | इस आत्मीय अभिनंदन के लिए भट्ट जी ने तुलसी साहित्य अकादमी के प्रति आभार प्रकट किया |
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार श्री अंजनी कुमार तिवारी व आभार प्रदर्शन डॉ. बजरंग बली शर्मा, सचिव तुलसी साहित्य अकादमी ने किया | इस अवसर पर जिन लोगों की मुख्य उपस्थिति रही उनमें सर्वश्री डॉ आनंद कश्यप, डॉ अनिता सिंह, सनत तिवारी, राम निहोर राजपूत, सुखेन्द्र श्रीवास्तव आदि हैं |