भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी: जन समस्याओं को लेकर 25 को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन
कोरबा 19 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बलगी ब्रांच का सम्मेलन शाम 5.00 बजे से हुआ। जिला सचिव रेवत प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में हुआ जिसमें ब्रांच सचिव कामरेड प्रकाश कुमार साहू, सह सचिव कामरेड लाखन साव, सह सचिव कामरेड रामरतन यादव, कोषाअध्यक्ष कामरेड सिदाम दास चुने गए। जिला सह सचिव ने साथियों को बताया कि कोरबा जिले में प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कोरबा जिले के जन समस्याओं को लेकर 25 नवंबर 2022 को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते हुए 13 सूत्री ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई आप सभी साथियों को आने वाले दिनों में 13 सूत्री मांगों को लेकर एक बड़े जन.आंदोलन की तैयारी करनी होगी।
मांगो के विभिन्न मुद्दे:-कोरबा जिले के दूषित वातावरण के कारण आम जनजीवन को सांस लेना मुश्किल हो रहा है इसका एक मुख्य कारण राखड़ का परिवहन ट्रकों से किया जाना है, उसे बलकर कैप्सूल से परिवहन किया जाए। कोरबा जिले में सामान्य आवागमन हेतु तत्काल सिटी बस चालू किया जाए। रिंग रोड डेंगू नाला पुल, चेक पोस्ट ढेगु नाला पुल और परसाभाटा पुल काफी जर्जर हो गया है उसके जगह पर तत्काल दूसरे पुल का निर्माण किया जाए या मरम्मत सुनिश्चित किया जाए। सभी सवारी ट्रेनो को समय से एवं गेवरा तक चलाया जाए। कोरबा के नगर निगम भदरापारा, बल्गी एवं सभी वादों की सड़क काफी खराब है उसे जल्द मरम्मत किए जाएं।
6 इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में समय पर डॉक्टर बैठना सुनिश्चित किया जाए एवं सभी जेनेरिक दवाई उपलब्ध कराया जाए परसाभाटा बजरंग चौक से रिस्दा चौक तक ड्यूटी आते जाते समय नो एंट्री लगाया जाए। यह अति आवश्यक है इसे तत्काल सुनिश्चित किया जाए। वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर में जबसे स्ट्रीट लाइट लगा है तब से बंद चालू करना मुनासिब नहीं समझा गया है जिसकी वजह से बिजली का काफी छती हो रहा है एवं काफी लाइट खराब हो गया है उसे सुधार किया जाए। सफाई कर्मी, कचरा उठाने वाले श्रमिक को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित किया जाए तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा जैसे पी एफ ईएसआई के दायरे में लाया जाए। लंबे समय से निवासरत परिवारों को पटा दिया जाए। कोरबा क्षेत्र में सरेआम लोग नशाखोरी कर रहे हैं प्रतिदिन हत्या बलात्कार हो रहा है कानून व्यवस्था मजबूत किया जाए। पूरे राज्य में शिक्षा चिकित्सा सबके लिए समान किया जाए। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करें।
इस मीटिंग में उपस्थित कामरेड पुनिराम यादव, कामरेड रामेश्वर मिस्त्री, कामरेड सत्यवान श्रीवास, कामरेड रोहित कुमार कर्ज, कामरेड टिकेश्वर पटेल, कामरेड टेकराम साहू, कामरेड बेद राम साहू कामरेड गंगाराम चंद्रा, कामरेड उमाशंकर राज, कामरेड उमेश, कामरेड राजू पांडे, कामरेड राम लाल देवांगन, कामरेड सालिक राम, कामरेड सावन सिंह, कामरेड अमर सिंह, कामरेड देवनारायण पटेल, कामरेड गोपाल शरण साहू, कामरेड गिरधारी सिंदूर, कामरेड राजेंद्र साहू, कामरेड बिहारी लाल देवांगन, कामरेड रामलाल, कामरेड भीष्म देव, कामरेड कृपाल सिंह, कामरेड दुर्गा प्रसाद, कामरेड चैतराम यादव, कामरेड कार्तिक राम, कामरेड बृजपाल सिंह, कामरेड संतराम, कामरेड राजाराम सिद्धार, कामरेड कमल कामरेड, चंद्रहास पुरी गोस्वामी, कामरेड समय लाल साहू कामरेड लल्लू सिंह, कामरेड लक्ष्मीबाई, कामरेड सहेली बाई, कामरेड बृज बाई, कामरेड कुंवर, कामरेड विमला बाई, कामरेड हरेलिया बाई आदि उपस्थित हुए।