लोतलोता के चारपारा में गौरा-गौरी पूजन कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा 03 दिसंबर। ग्राम पंचायत लोतलोता के चारपारा मोहल्ला मे ग्राम के महिलाओं द्वारा गौरा.गौरी महोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाई जा रही है, प्रतिदिन गौरी दर्शन पूजन के लिए ग्राम के अलावा आस पास ग्राम के बडी संख्या मे महिलाएं पहुंच रही है।

छत्तीसगढ़ के संस्कृति धरोहर लोक पर्व गौरा गौरी महोत्सव ग्राम पंचायत लोतलोता के महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनायी जा रही है ए नौ दिवसीय चलने वाली गौरी पूजा के प्रथम दिवस शंकर पार्वती की मूर्ति विधिवत पूजा आरती के साथ स्थापित किया गया प्रतिदिन सुबह शाम महिलाओं द्वारा पूजा आरती किया जा रहा है । इस सबंध मे ग्राम के कुछ महिलाओं ने बताया गौरा गौरी पर्व आदिकाल से चली आ रही है जिस प्रकार नवरात्र पर्व नव दिनों तक मनाया जाता है उसी प्रकार गौरी पर्व भी नौ दिनों तक ग्राम के महिला समूह के साथ मनाया जाता है जो छत्तीसगढ़ का संस्कृति पर्व है, ग्राम स्तर पर इस पर्व को सहेज कर रखा गया है आने वाले पीढी इस पर्व को जान समझ सके इसलिए हर वर्ष ग्राम के महिलाओं द्वारा सारे कार्य छोड ग्राम के सार्वजनिक स्थान पर गौरा गौरी के रूप मे शंकर पार्वती की मूर्ति बनाकर स्थापित कर नौ दिनों तक पूजा किया जाता है इस दौरान महिला समूह द्वारा विविध कार्यक्रम भजन र्कीतन रामायण पाठ का आयोजन भी किया जाता नौव दिनों बाद गौरा गौरी की कलश यात्रा निकाल कर विसर्जन किया जायेगा।

Spread the word