बिलासपुर न्यायधानी में 15 दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन, सिखाएंगे रंगकर्म के हुनर
कमल दुबे द्वारा
बिलासपुर 2 दिसम्बर। शहर की प्रतिष्ठित रंग संस्था संगम नाट्य समिति के बैनर तले बिलासपुर में 05 दिसंबर से नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला मे स्व.हबीब तनवीर के नया थियेटर से जुड़े अनुभवी कलाकार प्रशिक्षण देंगे।
कार्यशाला में अभिनय की बारीकियों पर हुए नये तकनीक और बदलाव पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला का निर्देशन युवा और अनुभवी रंगकर्मी शैलेन्द्र कुशवाहा के दिशा निर्देशन मे संचालित किया जाएगा। विगत 14 वर्षों से रंगमकर्म के क्षेत्र में इनका अनुभव शहर के नवोदित रंगकर्मियो के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिन्होंने अब तक लगभग 25 नाटकों में अभिनय 20 नाटकों में मंच व्यवस्था और अनेक नाटकों का निर्देशन कर चुके हैं। इस कार्यशाला में डॉयलॉग, स्पीच, मूवमेंट, पिच, स्क्रिप्ट रीडिंग, कैरेक्टराईजेशन और रंगमंच के अनेक पहलुओ पर अलग अलग काल खंड के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है। कार्यशाला में 15 से 50 साल के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है । वर्कशॉप मे शामिल होने प्रशिक्षु संगम नाट्य समिति के फेसबुक के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला डी एल एस कॉलेज के पास एकता कॉलोनी अशोक नगर बिलासपुर मे प्रति दिन शाम 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक आगामी 15 दिनों तक आयोजित किया जायेगा संपर्क मोबाइल नम्बर 7089121823 इसके अलावा शहर के रंगकर्मी गिरीश मिश्रा कर्यशाला को संयोजित करेंगे मोबाइल 9770405124 पर संपर्क कर सकते है।