48 केन्द्रों में आयोजित हुई शिक्षक दक्षता परीक्षा
कोरबा 18 सितम्बर। व्यवसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ में वर्ष 2022 में शिक्षक दक्षता परीक्षा आयोजित की। कोरबा जिले में 48 केन्द्रों में यह आयोजित हुई। पौने तीन घंटे का समय 150 नंबर के सवाल हल करने के लिए दिया गया। कुल पंजीकृत आवेदकों 14 हजार 231 में से 10 हजार 232 उपस्थित वहीं 3999 अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 से शाम पौने 05 बजे तक होगी। इसके लिए 12 हजार 736 युवा पंजीकृत किये गए हैं। काफी समय से शिक्षक दक्षता परीक्षा की प्रतीक्षा की जा रही थी। इसके लिए व्यापम ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाए थे। कोरबा जिले से इस बार रिकार्ड संख्या में शिक्षित बेरोजगारों ने आवेदन किया। इसके अलावा शिक्षण के पेशे से जुड़े कई कर्मियों ने भी आवेदन करने में रूचि दिखाई।
बताया गया कि परीक्षा में सामान्य तौर पर गणित, विज्ञान, बालविकास और बच्चों के बारे में समझबूझ से जुड़े सवाल पूछे गए। अधिकतम 60 अंक अर्जित करने के साथ आवेदक उत्तीर्ण हो सकेंगे। इस परीक्षा में स्नातक और स्नातकोत्तर सहित बीएड की डिग्री रखने वाले ही पात्र किये गए है। जिन्होंने आज टीईटी परीक्षा में भागीदारी की। कोरबा के पीजी कॉलेज, गल्र्स कॉलेज केएन कॉलेज, साडा स्कूल विद्युत गृह, पीडब्ल्यु डी सहित जिले के पांच विकास खंडों में 48 परीक्षा केन्द्र पहली पाली के लिए बनाया गया। जबकि दूसरी पाली में केन्द्रों की संख्या संशोधित की गई। बताया गया कि परीक्षा के लिए प्रशासन ने एक परीक्षा नियंत्रक और उनके नीचे आब्जर्वर नियुक्त किये गए। इनकी देखरेख में परीक्षा को संपन्न कराया गया। आज संपन्न होने वाली परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं व्यापम को भेजी जाएंगी। जल्द ही इसके मॉडल आंसर जारी किये जाएंगे और निर्धारित समय पर व्यापम की ओर से नतीजों की घोषणा की जाएगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदक भविष्य में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में आवेदन कर सकेंगे। सरकार ने कुछ समय पहले ही शिक्षकों के मामले में शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया था।