फिल्मों से ली चोरी की ट्रेनिंग, और ले उड़े 22 लाख रुपए, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

बलौदाबाजार- फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदातें आपने खूब सुनी और देखी होगी। लेकिन आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं ऐसे चोरों से जिनके चोरी करने का तरीका बिल्कुल ही जुदा था । ये चोर एटीएम को निशाना बनाकर उसके पैसों से ऐश करते थे। और जो तरीका इन्होंने आजमाया था वो तो बेहद ही शातिराना था। मूलत: हरियाणा के रहने वाले ये चोर छत्तीसगढ़ के एटीएम को निशाना बनाकर रफूचक्कर हो जाते थे। रविवार को सुबह एसबीआई एटीएम में इन्होंने ने ही चोरी की थी। गैस कटर से एटीएम काटकर इन्होंने 6 लाख रुपए उड़ा दिए। पुलिस को चोरी में सिर्फ एक ही सुराग मिला था एक आईट्वेंटी कार। 80 किलोमीटर की सीसीटीवी खंगालने में पुलिस को ये कार वारदात वाली जगह से एक किमी बाद नजर नहीं आई। इसी दौरान पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा।

पुलिस को पता चला कि रायपुर में भी दो जगहों पर एटीएम चोरी की वारदात हुई है। जब तीनों जगहों के सीसीटीवी खंगाले गए तो एक कार्गो वाहन तीनों ही वारदात वाली जगहों पर दिखाई दिया।पुलिस की टीम को पता चला कि इस समय ये कार्गो वाहन उड़ीसा की ओऱ बढ़ रहा है। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर ओडिशा सीमा पर कार्गो का पीछा करके उसे रुकवाया। पुलिस देखते ही 3 लोग वाहन से उतरकर भागे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया और चोरी की वारदात का खुलासा हुआ।

ये चोर वारदात वाली जगह से कार को दूर रखते थे । चोरी के बाद कार को कार्गो में डालकर फरार हो जाते थे। पुलिस कार की तलाश करती और ये कार्गो के सहारे बच निकलते । चोरों के मुताबिक इन्हें चोरी का आईडिया फिल्में देखकर आया।

Spread the word