एबीवीटीपीएस के विद्युत कर्मियों ने उत्साह से मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस
क्षेत्रीय स्तर पर छह और 62 अधिकारी-कर्मचारी स्थानीय स्तर पर सम्मानित किए गए
कोरबा 17 अगस्त। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह के संयंत्र परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अभियंता श्री एचएन कोसरिया ने देश के बलिदानी सपूतों को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया और सुरक्षा गारद का निरीक्षण कर सलामी ली। समारोह में मुख्य अभियंता ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सबका प्रयास होना चाहिए कि देश को विकास के पथ पर और आगे लेकर जाएं। इसके लिए हम सब स्वत: आगे आएं और अपना योगदान दें।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्वश्री आलोक लकरा, रामजी सिंह, आरजी देवांगन, एसएन. देवांगन और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि कोसरिया एवं महिला मंडल की पदाधिकारी समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य अभियंता श्री कोसरिया ने कहा कि विद्युत संयंत्र द्वारा डीएसएम. चार्ज जनवरी से जून 2022 तक 19.95 करोड़ अर्जित की गई है। इसके अलावा संयंत्र संचालन के पांच वर्ष बाद यूनिट क्रमांक 01 का पीजी टेस्ट जून माह में सफलतापूर्वक किया गया और इस इकाई का लोड 533 मेगावाट पहुंचाया गया, जो एक कीर्तिमान है। इसके लिए मुख्य अभियंता द्वारा संचारण-संधारण विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की गई।
उत्तम कार्य निष्पादन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्यपालन अभियंता मोहन प्रसाद चौबे, व मुकेश कुमार पटेल, सहायक अभियंता भूपेंद्र कुमार साहू, इंद्र कुमार धुरंधर, रवीश कुमार, और संयंत्र सहायक श्रेणी-एक रामचंद्र पिल्लई को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न से मुख्य अभियंता के हाथों पुरस्कृत किया गया। जबकि 62 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानीय स्तर पर अतिथियों के हाथों संयंत्र परिसर में सम्मानित किया गया। समारोह में मैकमिलन घृतलहरे एवं ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा देशप्रेम की कविता एवं गीत सुनाए गए।