वि.स. घेरने जा रहे सहायक शिक्षकों को रोका

कोरबा 23 जुलाई। वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने रायपुर जा रहे प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की शुक्रवार को शिक्षा अधिकारियों ने घेराबंदी की। कनकी और मुनगाडीह में बैरियर लगाकर बस व वाहनों को रोक दिया। रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन पर अधिकारी नजर रखे रहे।

शिक्षकों के हड़ताल में होने से 1498 स्कूलों में से 1200 में पढ़ाई प्रभावित रही। कुछ स्कूलों को रसोइयों ने खोला, लेकिन बच्चे मध्यान्ह भोजन करने के बाद वापस लौट गए। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विधानसभा घेराव करने की घोषणा की थी। प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक आंदोलन में शामिल होने पहले से ही तैयारी कर रहे थेए लेकिन प्रशासन भी पहले से ही सतर्क हो गया था। रायपुर जाने वाले मार्गों पर पहले से ही बैरियर लगा दिया गया था। प्रांतीय सचिव तरुण प्रकाश वैष्णव और मोहर प्रसाद चंद्रा के नेतृत्व में रायपुर जा रहे सहायक शिक्षकों को शिक्षा अधिकारियों ने पुलिस के साथ कनकी में रोक दिया। इसी तरह कटघोरा पोड़ी उपरोड़ा और पाली से बस और कार में जा रहे सहायक शिक्षकों को मुनगाडीह के पास बीईओ डी लाल, टीपी उपाध्याय, एके चंद्राकर ने पुलिस के साथ बस और वाहनों को रोक दिया। रेलवे स्टेशन पर बीईओ करतला संदीप पांडे और कोरबा के संजय अग्रवाल तैनात रहे।

Spread the word