कोरबा 15 जुलाई। भारी बारिश का दौर शुरू होने के साथ कहीं जल भराव हुआ है तो कहीं पर दूसरी समस्याएं पेश आ रही है। कोयलांचल के आनंद नगर सुराकछार इलाके में 7 फीट का धामन सांप मछली जाल में फंस गया। तालाब में मछली मारने के लिए मछुआरे ने जाल फेंका हुआ था। उसमें मछली के बजाय विषधर कैद हो गया। सूचना मिलने पर स्नैक केचर ने जाल कटिंग कर उसे मुक्त किया।

सूचनाओं के अनुसार भारी बारिश के साथ नदी.नालों और तालाबों के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। तालाबों में इस सीजन में मछलियों के आखेट पर प्रतिबंध है लेकिन कुछ लोग मानने के मूड में नहीं हैं। ऐसे ही किसी मछुआरे के द्वारा आनंद नगर के तालाब में जाल डाला गया था। इसी में सांप आ फंसा। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने अपनी कोशिश से उसे निकालना चाहा लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान सर्प के खौफ ने भी लोगों को दूरी बनाने के लिए मजबूर किया। सरोज नामक युवक ने रेस्क्यू टीम इंचार्ज जितेंद्र सारथी को अवगत कराया। कुछ घंटे बाद टीम के सदस्य राकेश मानिकपुरी को वहां पहुंचाया गया। इसके अंतर्गत जाल को काटने के साथ सर्प को यहां से मुक्त किया गया। इससे सर्प के साथ.साथ स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। स्नैक केचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि इस सीजन में एक साथ काफी स्थानों से उनके पास कॉल आते हैं जिससे चुनौती पैदा होती है, फिर भी हमारी टीम सभी स्थान पर पहुंचकर सहायता करने का काम करती है।

Spread the word