अलग अलग प्रकरणों में दो सटोरियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

मानिकपुर पुलिस की सट्टा खेलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

नाम आरोपी –

  1. लाकेश्वर दास पनिका, पिता श्री कीर्तन दास पनिका, उम्र 29 वर्ष, सा० मुड़ापार बाई पास रोड, चौकी मानिकपुर, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग)
  2. अजय यादव, पिता छबिलाल यादव, उम्र 33 वर्ष, सा० रामलीला मैदान के पीछे, चौकी मानिकपुर, थाना कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग)

कोरबा. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में कोरबा जिले में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही
है। इसी क्रम में दिनांक 25.05.2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लाकेश्वर दास पनिका सट्टा पट्टी लिखकर रुपये पैसे का दांव लगा रहा है। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए लाकेश्वर दास पनिका के कब्जे से एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा पटटी में लगा रकम लेख किया गया है व एक नीला रंग का पेन, नगदी रकम 4000 रूपये जप्त कर कब्जा लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 4 ( क ) जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 0 / 2022 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।

एक अन्य कार्यवाही के अंतर्गत मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर अजय यादव पर कार्यवाही करते हुए अजय यादव के कब्जे से एक सफेद लाइनदार पेपर में लिखा सट्टा पट्टी जिसकी एक ओर सट्टा का अंक तथा सटटा पटटी में लगा रकम लेख किया गया है, एक लाल रंग का पेन व नगदी रकम 3000 रूपये मिला। जिसको समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 4 ( क ) जुआ अधिनियम का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उ.नि. लालन पटेल, स.उ.नि. परमेश्वर सिंह राठौर, प्र.आर. संतोष सिंह, आर. अशोक पाटले, आर. श्याम भरोस यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word