नर्सेस समाज सेवा का पर्याय : अरुणिमा

सुनील चिंचोलकर

आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने जिला अस्पताल में मनाया नर्सेस डे

बिलासपुर 13 मई। आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने नर्सेस डे जिला अस्पताल की नर्सों के साथ मनाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी रेणु गौतम थीं। अध्यक्षता संस्था की संस्थापिका व सचिव अरुणिमा मिश्रा ने की।

इस मौके पर अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि नर्सेस ड्यूटी समाज सेवा का पर्याय है। वे ड्यूटी के लिए निकलती हैं औऱ घर परिवार भूलकर मरीजों की सेवा में जुट जाती हैं। अंजू नवरंग ने कहा कि नर्सेस डे मनाने की शुरुआत 1974 से हुई। मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर नर्सों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल की सीमा सिंह, अंजू नवरंग, कृष्णा रॉय, उर्मिला कुर्रे,नूतन प्रकाश व आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी की वरिष्ठ समाज सेवी रेणु गौतम, नितिन त्रिपाठी,अरुणिमा मिश्रा, गोविंद राय, मुरारी धीवर व प्रियंका धीवर उपस्थित थे।

Spread the word