379 हितग्राहियों के खातों में पहुंची सामाजिक सुरक्षा पेंशन निधि

कोरबा 4 मई। कोरबा क्षेत्र के 379 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक लंबे समय से नहीं मिल रही थी। अलग-अलग बैकों में हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि मिलती थी। कुछ बैंकों का विलय की वजह से आइएफएससी कोड की समस्या उत्पन्न होने के कारण हितग्राहियों के खातों में पेंशन की राशि का अंतरण नहीं हो पा रहा था। लगातार बैंकों के चक्कर लगाने के बाद पेंशन हितग्राहियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर व्यवहारिक कठिनाइयों से अवगत कराया। सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत वृद्धावस्थाए विधवा अथवा परित्यक्ता और विकलांग श्रेणियों के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए समाज कल्याण विभाग के संबंधित उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इस पर हितग्राहियों के बैंक खातों में पेंशन की राशि आनी शुरू हो गई है।   

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की हितग्राहियों के लिए नगर निगम के पाषर्दो एवं निगम के अधिकारी शीघ्र भुगतान के लिए लगे थे। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया एवं विभागीय अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखा जिससे हितग्राहियों के खाते में पेंशन राशि पहुंचा। ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि राजस्व मंत्री की पहल पर ही 379 हितग्राहियों के पेंशन से जुड़ी समस्या का समाधान हो सका और उनके खातों में पेंशन की राशि का अंतरण होने लगा है। जायसवाल ने कहा कि सभी संबंधित हितग्राही बैंक जाकर अपने खाते में पेंशन राशि की जानकारी प्राप्त कर लें और यदि किसी कारणवश कोई हितग्राही अभी भी वंचित रह गया हो तो समस्या का समाधान के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में संपर्क कर सकतें हैं।

Spread the word