कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर लॉकडाउन के तौर तरीके से कोरबा के व्यापारियों में फैल रहा आक्रोश, नेताओं पर भी उठ रही उंगली Gendlal Shukla August 2, 2020 कोरबा 2 अगस्त। कोरोना की आड़ में लॉकडाउन के मनमाने तौर तरीकों से व्यापारियों में रोष फैल रहा है। एक ओर सख्त फैसले की सोच बन रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार से रियायतों की मांग का भी खाका तैयार किया जा रहा है। खद्दरधारी नेताओं से भी व्यापारियों का मोह भंग हो रहा है। वैसे भी कुछ लोग अपनी ठेकेदारी और व्यापार चमकाने नेता का लबादा ओढ़कर घूम रहे हैं तो कुछ लोग नेता का चोला छोड़कर पैसों की हवस में ठेकेदार या व्यापारी बन चुके हैं। अब इन फर्जी नेताओं से व्यापारी ही नहीं आम लोगों का भी मोह भंग होने लगा है।बहरहाल व्यापारियों ने कुछ मांगों की लिसट तैयार की है-एक पत्र, कलेक्टर में देना चाहिए कि जो भी👉🏿दुकानदार क बैंक कर्ज़ माफ़ करे राज्य सरकार य केन्द्र सरकार👉🏿 मार्च 2020 से मार्च 2021 तक बिजली बिल माफ़ करे सरकार👉🏿 मार्च से जिस भी दुकानदार के यहाँ काम करने वाले हैं उनकी 50% तनख्वाह सरकार दे👉🏿 जो भी दुकान निगम के किराया की है वहः माफ करें सरकार👉🏿 टैक्स कोई भी इस वर्ष माफ करे सरकार👉🏿 निगम का प्रोपर्टी टैक्स माफ़ करे सरकार👉🏿 दुकानदार जो 14 वर्ष से ऊपर दूकानदारी करते हो गया उनको प्रति माह इन्कम टैक्स के अनुसार 30% देवे सरकार👉🏿 जो दुकानदार 60 वर्ष के हैं उनको पेंशन मिले👉🏿 दुकानदार के बच्चों की स्कूल फीस पर 50% छूट देवे सरकार👉🏿 कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार का दुकानदार को प्रताड़ित करता पाया जाए तुरंत निलंबित किया जाए👉🏿 सभी दुकानदार व कर्मचारियों का सरकार द्वारा बीमा योजना होंना चाहिए👉🏿 कोई भी राजनीतिक दल कभी भी दुकान को बन्द करने से पहले कलेक्टर से उनको परमिशन लेना होगा👉🏿 कोरबा जिला में जितना भी सरकारी खरीदी य टेंडर हो कोरबा दुकानदार से ही खरीदी की जाय👉🏿 अभी जिन दुकानदार का सरकार द्वारा बिल का भुगतान रुका हुआ है वहः तुरंत देंवे👉🏿 कोरबा निगम छेत्र पत्र प्राप्त करते ही सभी दुकान सुबह 10 से 5 बजे तक खोलने का परमिशन दिया जाय👉🏿 कोरबा निगम की दुकान प्रति मंगलवार को बंद करने का ऑर्डर दिया जाए Spread the word Post Navigation Previous IAS अनिल टुटेजा ने पत्रकार विजया पाठक एवं जगत विजन के छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ मणिशंकर पाण्डेय के खिलाफ दर्ज करवाया 1 करोड़ का मानहानि का केस, भेजा लीगल नोटिस।Next MURDER : भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या… आरोपी ने किया समर्पण Related Articles Big news Chhattisgarh Raipur चुनाव छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भतीजा सहित 18 ने छोड़ी भाजपा Gendlal Shukla January 27, 2025 Big news Chhattisgarh चुनाव छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायगढ़ भाजपा ने “चायवाला” को घोषित किया मेयर प्रत्याशी Gendlal Shukla January 26, 2025 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष पर्व त्यौहार संगठन लायंस स्कूल सीतामढ़ी एवं टी.पी. नगर में मनाया गया 76 वॉ गणतंत्र दिवस समारोह Gendlal Shukla January 26, 2025